1. ये Ghibli Photo
कौन सी चीज है।आइए
जानते हैं
आजकल एक नया ट्रेंड खूब पॉपुलर हो रहा हैं,सोशल मीडिया पर Ghibli Photo"! आज कल लोगों का ध्यान इसने खींच रखा हैं,ये इतना मजेदार हैं, और हर कोई इस Ghibli Photo को बनाने की कोशिश करने लगा हैं।आप भी अगर ये जानकारी चाहते हो कि ये Ghibli Photo क्या हैं। और Ghili photo कैसे फ्री में बनाते हैं,तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज मैं आप को Ghibli Photo बनाने का तरीका स्टेप बाय स्पेट बताऊंगा कि आप फ्री में बिना एक भी पैसा खर्च किए,घर बैठे अपने फोन से या फिर कंप्यूटर से Ghibli Photo बना सकते है।तो आइए ये शुरू करते है।
2.Ghibli के बारे में कुछ रोचक बाते जो
आप नहीं जानते होंगे
Ghibli Photo एक प्रकार का एडिटेड फोटो हैं। इसमें आप के अपने फोटो को पहले कार्टून स्टाइल में परिवर्तित किया जाता हैं,उसके बाद उस कार्टून फोटो को थोड़ा घिला हुआ ( मतलब हल्का ब्लर डिस्टॉर्टेड) झलक दी जाती हैं। इस कारण ये एक अलग और ट्रेडिंग में चल रहा फोटो बन जाता हैं।जो थोड़ा मजाकिया और लोगों का ध्यान खिंचने वाला एक फोटो बन जाता हैं। और लोग आज कल तो इसे स्टोरीज, और प्रोफ़ाइल फोटो पे खूब शेयर कर रहे हैं। अब लोग जानना चाहते हैं,कि इसे फ्री में कैसे बनाए?तो टेंशन ना ले हम आप को तारिक बताएंगे। आप फ्री में भी घिली बिल्ली फोटो बना सकते हैं इसे बनाने का आसान तरीका हैं आप को किसी महंगे सॉफ्टवेयर या किसी महंगे ऐप की जरूरत नहीं है।हमने आप को नीचे स्टेप में बताया हैं कि कैसे आप इसे बना सकते हैं।दिए गए स्टेप को फॉलो करे और अपनी घिली बिल्ली फोटो बना ले
3. Ghibli Photo बनाने का तरीका स्टेप
बाय स्टेट।
स्टेप 1 अपनी एक फोटो ले जो एक अच्छी साफ फोटो हो कोशिश करे कि चेहरा साफ दिखाई दे और बैकग्राउंड ज्यादा शाइनी न करता हो,फोटो क्लिक करने के बाद
स्टेप 2 उस फोटो को Chatgpt पर ले जाएं
वहां अपलोड करो और लिखे Chatgpt Please convert my photo in Ghibli Cartoon that trend on this time हिन्दी में ( Chatgpt मेरे द्वारा अपलोड किए गए फोटो को Ghibli कार्टून फोटो में कन्वर्ट कर दे दो) Chatgpt उस फोटो को कन्वर्ट कर देगी Ghibli फोटो में अब उस फोटो को आप डाउनलोड कर लो
और दूसरा तरीका भी हैं इसके लिए आप Grock ai ये ट्विटर का एक ai हैं इससे आप बना सकते हैं
Google Play Store डाउनलोड कर लो और फिर उसने अकाउंट बना लो,ये भी Chatgpt ai की तरह हैं लेकिन थोड़ा अच्छा Ghibli Photo बना के दे देगा। और आप इसे भी वही बोलिए जो आप ने Chatgpt ai से बोला था आइए इसका भी स्टेप बाय स्पेट प्रोसेस बताता हु
स्टेप 1: Grock ai अकाउंट बनाए Google Play Store से Install कर के
स्टेप 2 फिर अपनी एक सिंपल फोटो अपलोड करे और नीचे Grock ai को एक मैसेज लिखे
Grock ai please convert my this photo in Ghibli Cartoon photo that are trending this time. आप इसे हिन्दी में भी कह सकते हैं ( Grock ai मेरे द्वारा अपलोड किए गए फोटो को Ghibli Cartoon photo में कन्वर्ट कर के दो जो इस टाइम ट्रेडिंग चल रहा हैं। फिर कुछ समय वेट करेंगे तो Grock ai उस फोटो को Ghibli Photo में कन्वर्ट कर देगा।तो हो गया न आप का Ghibli Photo रेडी अब आप इसे सोशल मीडिया पर
कहीं शेयर भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तो आप लोग अब समझ ही गए होंगे कि ये Ghibli Photo बनाने का तरीका कितना आसान हैं। हमने जो आप को तरीका बताया हैं वहीं सही तरीका हैं। फ्री में Ghibli Photo बनाने का आप को मेरा कॉन्टेंट बेस्ट लगता हैं तो आप हमको इंस्टाग्राम,फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं।